बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों ने गहरा शोक व्यक्त किया। कई सितारों ने उन्हें “एक युग का अंत” बताया।
धर्मेंद्र के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। वहीं, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर धर्मेंद्र और उनके परिवार के साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र ने कई लोगों के जीवन को छुआ और उनका योगदान हमेशा जीवित रहेगा।
गुरुवार को धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने भी बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नामक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौके पर उनके बच्चे अजीता और विजेता, पोते करण और राजवीर, और अभिनेता अभय देओल भी मौजूद रहे।
धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “धरम जी मेरे लिए सब कुछ थे — पति, पिता, दोस्त और मार्गदर्शक। वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।”
धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'जुगनू', 'यादों की बारात', 'दोस्त', 'शोले', 'धरम वीर' और 'चरस' शामिल हैं। वह आखिरी बार अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
