इस शुक्रवार बॉलीवुड में दो रोमांटिक ड्रामा फिल्में रिलीज़ हुईं — धनुष और कृति सेनन की 'तेरे इश्क में' और विजय वर्मा व फातिमा सना शेख की 'गुस्ताख इश्क'। दोनों फिल्मों की शैली एक जैसी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी किस्मत पूरी तरह अलग रही।
तेरे इश्क में ने शानदार शुरुआत की। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को ₹16.50 करोड़ की कमाई की। दिनभर दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती रही — सुबह 15.29%, दोपहर 21.67%, शाम 24.55% और रात के शो में 41.56% दर्शक मौजूद रहे। दूसरे दिन फिल्म ने ₹17 करोड़ की कमाई की, जिससे दो दिन में कुल कलेक्शन ₹33 करोड़ हो गया। यह फिल्म 2013 की हिट फिल्म 'रांझणा' के अगले पार्ट के रूप में बनाई गई है।
वहीं, गुस्ताख इश्क की शुरुआत बेहद धीमी रही। पहले दिन फिल्म ने केवल ₹50 लाख की कमाई की, जिसमें कुल दर्शकों की हिस्सेदारी 8.61% रही, जबकि रात के शो में यह बढ़कर 20.96% हुई। दूसरे दिन भी स्थिति सुधरी नहीं और फिल्म ने केवल ₹45 लाख कमाए। दो दिन में इसका कुल कलेक्शन करीब ₹95 लाख ही रहा। दर्शकों की कम रुचि के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है।
नतीजा: 'तेरे इश्क में' ने अपने दमदार कलेक्शन और दर्शकों के प्यार के साथ शुरुआत की, जबकि 'गुस्ताख इश्क' को अभी भी अपने दर्शक और कमाई साबित करनी है।
