वापसी को तैयार नागिन, धमाकेदार प्रोमो रिलीज | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

वापसी को तैयार नागिन, धमाकेदार प्रोमो रिलीज

Date : 27-Nov-2025



'टीवी की क्वीन' एकता कपूर का बहुप्रतीक्षित सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में 'बिग बॉस 19' के मंच पर उन्होंने नई नागिन का खुलासा किया था और इस बार प्रियंका चाहर चौधरी शो की मुख्य नागिन की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। अब निर्माताओं ने शो का नया प्रोमो भी जारी कर दिया है, जिसकी रिलीज डेट सामने आते ही सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ गई है।

'नागिन 7' का धमाकेदार प्रोमो वायरल

जैसे ही प्रोमो जारी हुआ, इंटरनेट पर इसका जलवा छा गया। प्रियंका के साथ इस सीजन में ईशा सिंह और करण कुंद्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फैंस ने प्रियंका के नागिन अवतार की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "प्रियंका को नागिन के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार है।" दूसरे ने कहा, "प्रियंका, आपको ढेर सारी बधाई!" वहीं एक अन्य यूजर ने ईशा की तारीफ करते हुए लिखा, "ईशा इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।"

रिलीज डेट हुई फाइनल

प्रोमो के साथ यह भी साफ हो गया है कि 'नागिन 7' 27 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। फ्रैंचाइज़ी के पिछले 6 सीजन हिट रहे हैं और अब दर्शक सातवें अध्याय को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार नामिक पॉल और रिभू मेहरा की एंट्री की भी चर्चा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement