'वध 2' ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लूटी महफिल | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

'वध 2' ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लूटी महफिल

Date : 24-Nov-2025

 बहुप्रतीक्षित स्पिरिचुअल सीक्वल 'वध 2', जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक बार फिर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे, ने 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म की स्क्रीनिंग एक खचाखच भरे ऑडिटोरियम में हुई, जहां दर्शकों ने इसे जाेरदार तालियों के साथ सराहा। यह प्रतिक्रिया साफ संकेत देती है कि 'वध 2' आगामी वर्ष की सबसे प्रतीक्षित थिएट्रिकल रिलीज में से एक बनने जा रही है। फिल्म 6 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नई और अधिक गहरी कहानी के साथ 'वध 2' हर मामले में पहले भाग से एक कदम आगे महसूस होती है। रिलीज़ से महीनों पहले आईएफएफआई में इसकी स्क्रीनिंग होना ही यह साबित कर देता है कि निर्माताओं को अपनी फिल्म पर कितना भरोसा है। फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह संधू ने प्रीमियर के बाद मिली प्रतिक्रिया पर खुशी जताते हुए कहा, "इस बार का आईएफएफआई प्रीमियर 'वध 2' की पूरी टीम के लिए बेहद यादगार रहा। दर्शकों से मिली गर्मजोशी ने हमारा मनोबल और बढ़ा दिया है। अब हम फिल्म को बड़े पर्दे पर दर्शकों तक पहुंचने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।"

नई कहानी, नए किरदार, लेकिन वही भावनात्मक गहराई

'वध 2' एक स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसमें भले ही कहानी और किरदार नए हों, लेकिन पहले भाग की मूल भावनाएं और संवेदनाए फिल्म की आत्मा में मौजूद हैं। आईएफएफआई 2025 के गाला प्रीमियर ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को इसे सबसे पहले देखने का मौका दिया और प्रतिक्रिया से यह साफ है कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक बार फिर अपने शानदार अभिनय से दिल जीतने वाले हैं। लव फिल्म्स के बैनर तले बनी 'वध 2' को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement