फिल्म नागजिला से धमाल मचाने के लिए तैयार कार्तिक आर्यन | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

फिल्म नागजिला से धमाल मचाने के लिए तैयार कार्तिक आर्यन

Date : 27-Oct-2025

'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी अगली धमाकेदार फिल्म का इंतजार करते-करते मानो सीट बेल्ट लगाए बैठे थे। ऐसे में आखिरकार इंतजार खत्म होता दिख रहा है, क्योंकि अभिनेता अपनी नई क्रिएचर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'नागजिला: नाग लोक का पहला कांड' के साथ बड़े पर्दे पर लौटने को पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पहले से ही चरम पर है।सूत्रों ने बताया है कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'नागजिला' का पोस्टर शूट पूरा कर लिया है। फिल्म की मुख्य शूटिंग एक नवंबर से शुरू होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की घोषणा अप्रैल 2025 में की गई थी, मगर उस समय जारी किए गए पोस्टर में अभिनेता की पुरानी तस्वीर इस्तेमाल करने पर मेकर्स को सोशल मीडिया पर तगड़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अब नए पोस्टर की तैयारी के साथ मेकर्स यह दिखाना चाहते हैं कि इस बार सब कुछ धांसू होने वाला है।'नागजिला' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है, जबकि निर्देशन की कमान मृगदीप सिंह लांबा संभाल रहे हैं। फिल्म में कार्तिक इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद की भूमिका निभाएंगे, जो सुनने में जितना विचित्र लगता है, उतना ही मजेदार और अलग अनुभव दर्शकों को देने वाला है। फिल्म को नागपंचमी के मौके पर 14 अगस्त 2026 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। यानी त्योहार और सिनेमाई जादू का कॉम्बिनेशन साथ-साथ जाने वाला है।कार्तिक सिर्फ 'नागजिला' तक ही सीमित नहीं हैं। उनके पास शानदार प्रोजेक्ट्स की पूरी लाइन लगी है। वे जल्द ही अनन्या पांडे संग 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। साथ ही वे श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक फिल्म को लेकर भी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement