अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज

Date : 15-Oct-2025

फिल्मी दुनिया के फैंस के लिए खुशखबरी है। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले ही अपने स्टारकास्ट और टीजर की वजह से चर्चा में थी।

ट्रेलर की झलक

ट्रेलर की शुरुआत शादी के लिए लड़का देखने से होती है। रकुलप्रीत अपने पिता (आर. माधवन) और मां (गौतमी कपूर) के सामने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करती हैं। बातचीत के दौरान खुलासा होता है कि लड़का तलाकशुदा है, लेकिन माता-पिता कहते हैं, "उम्र तो बस नंबर है, लड़के को बुलाओ।" ट्रेलर में कॉमिक सीन, मजेदार पंचलाइन्स और इमोशनल पलों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है।

अजय देवगन और रकुलप्रीत अपने पहले फिल्म के किरदार आशीष और आयशा के रूप में लौटे हैं। 2019 में आई पहली फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था। अब इसका दूसरा पार्ट भी उसी मस्ती, रोमांस और फैमिली ड्रामे का वादा करता है। इस बार फिल्म में आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता और जावेद जाफरी जैसे नए चेहरे शामिल हैं। खास बात यह है कि अजय देवगन और आर. माधवन के बीच के कॉमिक सीन फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी साबित होने वाले हैं।

कहानी का मोड़

'दे दे प्यार दे 2' की कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। आशीष अब आयशा के परिवार के बीच कदम रखता है, जिससे रिश्तों की उलझनें और हंसी का तड़का दोनों ही बढ़ जाता है। उम्र का फर्क उनके प्यार की राह में बाधा बनेगा या परिवार सबको स्वीकार करेगा, यही फिल्म का मुख्य सवाल है। निर्माताओं ने ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और लव फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement