पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई 'कांतारा-चैप्टर 1' | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई 'कांतारा-चैप्टर 1'

Date : 03-Oct-2025

अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा-चैप्टर 1' दशहरा के खास मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। अब फिल्म के पहले दिन की कमाई के ताज़ा आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कांतारा-चैप्टर 1' ने रिलीज के पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए लगभग 60 करोड़ रुपये की कमाई की है। केवल हिंदी बेल्ट से ही फिल्म ने करीब 19-21 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसने इस साल की बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्मों 'छावा' 31 करोड़ रुपये और 'सैयारा' 22 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' 63.75 करोड़ रुपये और रजनीकांत की 'कुली' 65 करोड़ रुपये से थोड़ा पीछे रह गई।

'कांतारा-चैप्टर 1' होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा द्वारा निर्मित है। इस प्रीक्वल फिल्म में मुख्य भूमिका और निर्देशन दोनों की जिम्मेदारी ऋषभ शेट्टी ने निभाई है। उनके साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म का संपादन सुरेश ने किया है, जबकि संगीत बी. अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है। गौरतलब है कि 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement