सेलेना गोमेज ने म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से की शादी | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

सेलेना गोमेज ने म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से की शादी

Date : 29-Sep-2025

मशहूर सिंगर सेलेना गोमेज अब आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हो गई हैं। उन्होंने अपने मंगेतर और म्यूजिक प्रोड्यूसर-सॉन्ग राइटर बेनी ब्लैंको के साथ सात फेरे लिए हैं। लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं सेलेना ने 33 की उम्र में खुद से चार साल बड़े बेनी का हाथ थामा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान करते हुए खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। 27 सितंबर को सेलेना और बेनी ने ईसाई परंपराओं के अनुसार शादी की। उनकी वेडिंग पिक्चर्स इंटरनेट पर छाई हुई हैं और दुनियाभर से फैन्स और सितारे उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं। तस्वीरों में कपल का एक-दूसरे के प्रति गहरा प्यार साफ झलक रहा है। उल्लेखनीय

है कि सेलेना और बेनी ने साल 2023 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था और पिछले साल दिसंबर में दोनों की सगाई हुई थी।

सेलेना ने अपने इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी वेडिंग ड्रेस से लेकर निमंत्रण कार्ड और वेन्यू तक हर चीज बेहद खास रही। बताया जा रहा है कि शादी के निमंत्रण कार्ड तैयार करने की ज़िम्मेदारी एक मैक्सिकन कंपनी को दी गई थी। सोशल मीडिया पर इन कार्ड्स की झलक भी वायरल हो रही है, सेलेना और बेनी ब्लैंको की शादी में कई वीआईपी गेस्ट्स शामिल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने बटोरीं। सेलेना ने अपने मेहमानों के ठहरने के लिए शाही इंतजाम किए थे, मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेलर स्विफ्ट बाकी मेहमानों के साथ नहीं ठहरीं। उन्होंने कैलिफोर्निया के मोंटेसिटो में वेडिंग वेन्यू के पास ही अपने लिए एक निजी लॉज बुक कराया था।

बेनी का असली नाम बेंजामिन जोसेफ लेविन है। वे मशहूर रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, सॉन्गराइटर और म्यूजिक आर्टिस्ट हैं। बेनी खुद गाने लिखते और रिकॉर्ड करते हैं। वह सेलेना के एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एड शीरन, हैल्सी, कैटी पेरी, केशा, ब्रिटनी स्पीयर्स और रिहाना जैसे बड़े सितारों के लिए भी कई हिट गाने लिखे और प्रोड्यूस किए हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement