विकास पर्व के तहत बड़वानी नगर में रविवार शाम को आयोजित रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री चौहान का नगरवासियों ने आत्मीय अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर तथा फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। रोड-शो के दौरान मुख्यमंत्री का काफिला शहर में जहां-जहां गया, वहां पर फूलो की बरसता से उनका स्वागत शहर वासियों ने किया। शहर वासियों के स्वागत से अभिभूत होकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लोग तो कांटों से घायल होते हैं पर आज तो वे फूलों से घायल हो गये हैं।
बड़वानी वासियों के प्यार एवं दुलार के लिए मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को अभिनंदन भी किया। शहर के डीआरपी लाईन स्थित हेलीपेड से मुख्यमंत्री का रोड़ शो हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पानवाड़ी, पाला बाजार, कालिका माता मंदिर, कारगिल चौक, चंचल चैराहा, बोहरावाड़ी, जैन मंदिर, झण्डा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड़, मोटी माता चौक, महेन्द्र टाकिज होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी पहुंचा।
भाई की थकान मिटाने के लिए बहन ने पिलाई चाय
मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो जब बड़वानी शहर के पानवाड़ी मोहल्ले में पहुंचा तो वहां पर बहन शारदा कृष्णा गोले ने मुख्यमंत्री भाई की थकान मिटाने के लिए उनके समक्ष चाय लेकर आई। बहन हाथ में चाय की प्याली देखकर मुख्यमंत्री ने बहन को अपने समक्ष बुलाया और चाय की चुस्की लेते हुए बहन के प्यार को स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया।
लाड़ली बेटी इकरा के स्वागत अभिनंदन को स्वीकार किया
मुख्यमंत्री का रोड शो जब बड़वानी शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंचा तो वहां पर लाडली बेटी कुमारी इकरा मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए अपने पिता के साथ हाथो में हार लेकर खड़ी थी। भांजी के हाथ में हार देखकर मुख्यमंत्री ने उसे अपने पास बुलाया एवं मामा ने भांजी के अभिवादन को स्वीकार करते हुए शुभाशीष दिया।
मामा की थकान मिटाने के लिए भांजे ने भी पिलाई चाय
मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो जब बड़वानी शहर के एमजी रोड पहुंचा तो वहां पर प्रेम चाय की दुकान के संचालक प्रेम यादव ने मुख्यमंत्री के लिए चाय बनाई और अपने बेटे रुद्र यादव के हाथो से मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने भी भांजे के हाथ से चाय लेकर उसका अभिवादन स्वीकार करते हुए शुभाशीष दिया।
मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी बेटियों को किया दुलार
मुख्यमंत्री चौहान के लगभग तीन किलोमीटर तक तीन घंटे चले रोड-शो में बच्चों, महिलाओं, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपने घरों से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री का स्वागत करने आतुर दिखे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने भी नगरवासियों का अभिवादन किया।
रोड-शो के दौरान लाडली बहनों ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद
रोड-शो के दौरान लाडली बहनों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत एवं उन्हे धन्यवाद दिया। नगरवासियों एवं हितग्राहियों ने मंच पर लाइन में खड़े होकर तथा रोड-शो में हाथों में तख्ती लेकर मुख्यमंत्री चौहान को जनहित में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया। रोड शो के दौरान नगर की अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, शासकीय-अशासकीय संस्थानों, संघों तथा अनेकों प्रतिष्ठानों के साथ ही सभी वर्गों के नागरिकों, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों तथा युवाओं ने मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत व अभिनंदन किया।
बड़वानी के नगरवासियों ने डीजे एवं ढोल-ताशों की गूंज के साथ मुख्यमंत्री चौहान के शहर आगमन पर आत्मीय स्वागत किया। रोड-शो के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं , बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपने घरों की छत और बाल्कनी से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। रोड-शो में जगह-जगह बनाए गए 60 से अधिक मंचों से नागरिको ने फूल-माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया गया। रोड शो में बड़ी संख्या मे नगरवासी तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुए।